संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने लिया कब्जे में

महराजगंज। कोठीभार भार क्षेत्र के ग्राम सभा कोल्हुआ बड़ी नहर के पास आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से फंदे में लटका हुआ एक युवक का शव मिला, सूचना मिलत ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम कोल्हुआ के बड़ी नहर के तरफ आज सुबह जब गांव वाले टहलने गए थे तो देखा कि नहर के बगल में पेड़ से एक युवक का शव फंदे में लटका हुआ है, ग्रामीणों की शोर सुनकर काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी, ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना कोठीभार पुलिस को दी, मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय मधु सहानी पुत्र राजू सहानी के रूप में हुई, मृतक के पिता ने बताया कि बेटा मधु की दिमागी हालत ठीक नही थी। वही कोठीभार थानाध्यक्ष धनवीर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments