सांसद नुसरत जहां ने तोड़ा पति निखिल से रिश्ता, लिखा- जब शादी मान्य नहीं तो तलाक लेने की जरूरत नहीं

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां और उनके पति निखिल जैन के रिश्ते के बीच दरार पड़ गई है। हाल ही में नुसरत जहां के प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आईं थीं, जिसपर निखिल ने कहा था कि उन्हें नुसरत के गर्भवती होने की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो वो बच्चा उनका नहीं है। वो दोनों छह महीने से साथ नहीं हैं।

इसी बीच नुसरत जहां ने कहा है कि निखिल जैन संग उनकी शादी मान्य नहीं है। इसलिए तलाक लेने का सवाल ही नहीं उठता। नुसरत ने स्टेटमेंट जारी कर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी शादी तुर्की के कानून के मुताबिक हुई जो कि भारत में वैध नहीं है। नुसरत ने आगे कहा कि अंतर-धार्मिक शादी के लिए स्पेशल मैरिज एक्ट की वैधता जरूरी है, जो इस मामले में नहीं हुआ। ऐसे में जब शादी वैध नहीं है तो फिर तलाक का सवाल ही नहीं उठता है। कारोबारी निखिल जैन से जून 2019 में नुसरत जहां की शादी हुई थी। नुसरत ने कहा कि हम काफी पहले एक दूसरे से अलग हो गए थे। नुसरत जहां ने ये भी बयान दिया कि उनके पति ने उनके खाते से पैसे निकाले। इस बारे में उन्होंने ये भी कहा कि बैंक से भी उन्होंने बात की है। उन्होंने कहा कि वे अपने पति निखिल से काफी पहले अलग हो गई थी। 


Post a Comment

0 Comments