
लखनऊ। कोरोना कर्फ्यू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य सरकार ने शनिवार को बरेली और बुलंदशहर जिलों में सोमवार यानी 7 जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा की.
ऐसे में इन दोनों जिलों में कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकानों और बाजारों को खोलने की अनुमति होगी, जबकि शनिवार और रविवार को पूरे दिन सभी बंद रहेंगे.
अब यूपी में जिलों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है, जहां मरीजों की संख्या 600 से भी कम है। जिसके चलते इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है। वहीं, एक सरकारी बयान में कहा गया है कि रात का कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा, लेकिन शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.
0 Comments