लखनऊ। कानपुर में भीख मांगने वाले महिलाओं के एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. ये महिलाएं जींस टी-शर्ट पहनकर सड़कों पर भीख मांगती थीं। उसका गिरोह शहर के महंगे होटलों में रहता था।
इतना ही नहीं मारपीट की घटनाओं में पूरा गैंग भी शामिल था। इस गैंग का पर्दाफाश होने पर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने होटलों में सख्ती से जांच करने के आदेश दिए गए हैं।
ये महिलाएं गोद में बच्चे को लेकर पूरी तैयारी के साथ अपार्टमेंट या घरों के बाहर पहुंचती थीं। इसके बाद वह खुद को एक अच्छा घर बताकर आर्थिक तंगी का जिक्र करती थी। बच्चों को कई दिनों तक भूखा बताकर 200-300 रुपये की मांग करती थीं। लोग उनकी बातों पर भरोसा करते थे और अच्छे कपड़ों में महिला को ठीक मानते हुए भीख देते थे। शहर के बड़े चौराहों पर भी इन महिलाओं को अक्सर गोद में बच्चों के साथ देखा जाता है।
काकादेव पुलिस के मुताबिक, ये महिलाएं मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं। सभी खानाबदोश जाति के हैं। वहीं जींस-टॉप पहनकर भीख मांगने पर महिलाओं ने कहा कि वे घाघरा-चोली नहीं पहनती हैं क्योंकि लोग उन्हें बच्चा चोर समझने लगते हैं. इस वजह से कई बार उन लोगों के साथ मारपीट भी की जा चुकी है.
0 Comments