
ऋषिकेश-डीवीएनए। पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक के लिए शनिवार का दिन राहत वाला रहा। यहां ढाई महीने बाद पहली बार संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया है। लक्ष्मणझूला राजकीय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को 200 लोगों ने आरटीपीसीआर जांच कराई थी, इसमें से एक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आयी है। ढाई महीने बाद अच्छी खबर है।
उधर, मुनिकीरेती में शनिवार को कोरोना के 3 नए केस आए हैं। कोविड नोडल अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने कहा कि संक्रमित मरीज आइसोलेट हो गए हैं।
0 Comments