मुंबई में 4 मंजिला इमारत गिरी, मलबे में निकाले जा रहे लोग

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में उस समय हड़कंप मच गया, जब बांद्रा में एक इमारत का एक हिस्सा ढह गया। चार मंजिला इमारत गिरने से हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

वहीं, पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें आनन-फानन में मलबे से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने हादसे में शामिल लोगों को बचाया और अस्पताल भिजवाया.

मामला मुंबई के बांद्रा का है, जहां खेरवाड़ी रोड इलाके में सोमवार तड़के एक चार मंजिला इमारत की दीवार गिर गई. जिसके बाद 17 लोग मलबे में दब गए। 

हादसे के बाद शोर मच गया। आनन-फानन में आसपास के लोग पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। पुलिस, दमकल और बीएमसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे।


 

Post a Comment

0 Comments