
बिजनौर। शासन के निर्देश पर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए क्षेत्र में टीकाकरण के क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाये गये।
सोमवार को नगर पंचायत के बारात घर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामाबाद में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने बताया कि नगर पंचायत के बारात घर में कैम्प का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया है जिसमें शाम 5 बजे तक एएनएम रेखा रानी द्वारा 110 लोगों को कोरोना की रोकथाम के लिए टीके लगाये गये।
इस दौरान लेखपाल कमल शर्मा, अनम अफजाल, प्रतीम सिंह आदि मौजूद रहे है। वहीं क्षेत्र के गांव इस्लामाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी कोरोना की रोकथाम के लिए वेक्सिनेशन किया गया।जहां पर शाम 5 बजे तक 49 लोगों को वैक्सीन लगाई है। इस दौरान कानूनगों हरपाल सिंह, लेखपाल विनीत कुमार, डॉ. भारतभूषण, एएनएम प्रतिभा देवी आदि मौजूद रहे है।
0 Comments