2 महीने बाद खुला ताजमहल, इन नियमों के साथ करना होगा दीदार

आगरा। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले कई दिनों से बंद ताजमहल समेत आगरा के अन्य स्मारकों को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। गाइडलाइन के मुताबिक पर्यटकों को एंट्री दी जा रही है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के आदेश के बाद आगरा किले समेत सभी स्मारकों को 16 जून से खोल दिया गया है। एएसआई ने इससे पहले 16 अप्रैल से  सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों को बंद करने का आदेश जारी किया था।

अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीमित पर्यटक संख्या के साथ ताजमहल में प्रवेश दिया जा रहा है. 

-तीन घंटे के अंतराल में केवल 650 पर्यटकों को ताजमहल में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। 
-इनमें से 25 फोटोग्राफर हो सकते हैं और बाकी गाइड और अन्य लोग हो सकते हैं। 
-ताजमहल सूर्योदय से खोला गया। पर्यटक सूर्यास्त तक ताज देख सकेंगे। 
-बुकिंग ऑनलाइन की जाएगी। 
-बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
-हैंड सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments