
कानपुर (DVNA)। सचेंडी में मंगलवार देर रात एक एसी शताब्दी बस और टेंपो की टक्कर हो गई। इसमें अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों की संख्या 30 से अधिक बताई जा रही है। इनमें से 16 की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस भी कम पड़ गई।
आनन-फानन में रेस्क्यू टीम और पुलिस ने कई घायलों को लोडर के जरिए हैलेट अस्पताल पहुंचाया. मौके पर अभी भी रेस्क्यू जारी है। उधर, हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
0 Comments