एक वर्ष तक की आयु के MP में 987 नवजात कोरोना संक्रमित

भोपाल। स्वास्थ्य विभाग के सार्थक पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार प्रदेश भर में अभी तक तकरीबन सात लाख मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुकेहैं। जिनमें से शून्य से लेकर एक वर्ष की आयु के कुल 987 नवजात बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं। जबकि पांच वर्ष तक की आयु के कुल 6969 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। यद्यपि इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है।

किंतु बावजूद इसके सालभर में नवजात शिशु से लेकर 20 साल तक के कुल संक्रमित बच्चों की संख्या 16223 है, जिसमें 9237 बालक एवं 6986 बालिकाएं शामिल हैं। जिले में पांच साल तक के 1091 बालक एवं 866 बालिकाएं संक्रमित हैं, जिनकी कुल संख्या 1957 है, वहीं छ: से दस वर्ष तक के 1607 बालक एवं 1335 बालिकाएं संक्रमित हैं, जो कुल 2942 होते हैं। इंदौर में संक्रमित कुल बचें की संख्या के हिसाब से देखा जाए तो प्रदेश भर के आंकड़ों के एक तिहाई बच्चे सिर्फ इंदौर में ही संक्रमित हो चुके हैं।  

Post a Comment

0 Comments