DM आनंद का ऐलान: कोरोना जहां जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा

 

बांदा-डीवीएनए। तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा। कोरोना महामारी में इसी तर्ज पर कार्य कर रहे जिले के संवेदनशील जिलाअधिकारी आनंद सिंह कोरोना से मौतों की खबर पर आज तहसील अतर्रा अन्तर्गत ग्राम दिखितवारा एवं महोतरा में जाकर परिस्थिति यों का जायजा लिया। ए0एन0एम0, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा किये गये कोरोना लक्षणयुक्त व्यक्तियों के सर्वेक्षण के कार्य को जांचा। जिलाधिकारी द्वारा लाइन लिस्टिंग के कार्य का जायजा लिया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर सौरभ शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी एनडीशर्मा, नायब तहसीलदार अतर्रा श्री कमलेश कुमार, एमओआईसी नरैनी डाक्टर देव तिवारी, क्षेत्रीय बृजमोहन, एएनएम सुशीला, आशा सहित ग्राम के फील्ड वर्कर उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी नें ग्रामवासियों से अपील किया कि वर्तमान में कोरोना के लक्षणयुक्त व्यक्तियों का चिन्हिकरण का कार्य किया जा रहा है। जिस किसी को भी बुखार, खांसी, जुखाम आदि हो तो सम्बन्धित आशा से मेडिकल किट लेकर स्वयं होम आइसोलेशन में रहें। ताकि संक्रमण आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य को न हो पाये। संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन मास्क लगाना, दो गज की दूरी एवं हाथों को बार-बार धोना आदि का पालन करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड टीकाकरण का कार्य स्वास्थ्य केन्द्रों में चल रहा है। जो 45 वर्ष से अधिक के हो वो कोविड पोर्टल एवं आरोग्य सेतु एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करायें। दी गई तिथि में टीकाकरण सेन्टर जाकर वैक्सीन अवश्य लगवालें। दूसरों को भी जागरूक करें।
जिलाधिकारी द्वारा कोरोना के लक्षणयुक्त मरीजों से वार्ता की गयी तथा उनको मेडिकल किट भी दी। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि पूरे ग्राम में आरआर टी टीम को लगाकर सैम्पलिंग कराये तथा घर-घर सर्वे कराया जाये। लक्षणयुक्त व्यक्ति को मेडिकल किट उपलब्ध करायें।

Post a Comment

0 Comments