भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों में मास्क वितरित किये

हापुड़। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव में मद्दगार साबित हो रहे मास्क का सडक़ों पर तैनात पुलिसकर्मियों में वितरित किये। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों में मास्क का वितरण किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करें,घरों में रहे सुरक्षित रहे,घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करे,सोशल डिस्टेंस का पालन करें,सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचे।

इस अवसर पर जिला महामंत्री पुनीत गोयल,मंडल अध्यक्ष विनीत दीवान,प्रवीण सिंघल,अमित त्यागी,हर्षदीप त्यागी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments