सांसद आजम खान की फिर बिगड़ी तबीयत, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान की तबीयत फिर बिगड़ चुकी है। उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है। 

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर न बताया है कि सीटी स्कैन के बाद आजम खान के लंग्स में फाइब्रोसिस नामक रोग की शिकायत मिली है। इसके साथ ही कैविटी भी पाई गई है। जिसके चलते इनका ऑक्सीजन सपोर्ट बढ़ाया गया है।

बता दें कि फाइब्रोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें फेफड़ों में जख्म और अकड़न हो जाती है। इससे शरीर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है जिससे सांस लेने में दिक्कत होती है। इससे दिल से जुड़ी कई बीमारियां हो सकती हैं।

Post a Comment

0 Comments