कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई अब वाट्सएप पर

भोपाल। निजी स्कूलों की तरह अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी वाट्सएप के जरिए पढ़ेंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र (आरकेएस) ने गत दिवस निर्देा जारी कर दिए हैं।

आरकेएस ने दस जून से पहले वाट्सएप पर कक्षावार समूह बनवाकर पढ़ाई शुरू कराने को कहा है। पूरे प्रदेश में ऐ जैसी व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि निगरानी में दिक्कत न आए। आरकेएस ने कहा है कि आठवीं कक्षा का वाट्सएप समूह तब डिलीट होगा, जब बच्चे नौंवी कक्षा में पहुंच जाएंगे। जबकि पहली कक्षा में हर बार नया समूह बनेगा। आरकेएस ने विद्यार्थी के आसपास रहने वाले ऐसे व्यक्ति को मैटर बनाने को कहा है जो पढ़ाई में बच्चों की मदद कर कसे। एक मैटर तीन से चार बच्चों तक पढ़ा जा सकता है।  

Post a Comment

0 Comments