
मुंबई। मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर उर्फ गीता मां इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में छायी हुई हैं। इसमें मांग में सिंदूर लगाए तस्वीरें वायरल हैं और कोरियोग्राफर गीता कपूर द्वारा गुपचुप रचाई शादी की ओर इशारा कर रहीी हैं।
दरअसल गीता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देखर फैंस दंग है और सबके मन में यही सवाल है कि क्या गीता कपूर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
बता दें कि गीता कपूर ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में वो एकदम दुल्हन की तरह सजी दिख रही हैं। इन फोटोज में वो लाल रंग का सूट पहने हुए हैं और साथ ही मांग में सिंदूर लगा रखा है।
हालांकि खबरों की मानें तो गीता मां ने अब तक शादी नहीं की है. ऐसे में उनका यूं सिंदूर लगाना फैंस को हैरान कर सकता है।
गौरतलब है कि इन दिनों गीता कपूर डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में जज की भूमिका निभा रही हैं। वहीं ये तस्वीरें गीता कपूर ने सुपर डांसर चैप्टर 4 की शूटिंग से पहले शेयर की हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि हो सकता है कि गीता शो के दौरान अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा करें।
0 Comments