
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की एडवाइजरी जारी की है। इनमें वो महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं जिन्होंने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है।
Ministry of Home Affairs issued an advisory to States/UTs to take immediate steps for the protection of vulnerable sections of society including women, senior citizens, particularly children who have been orphaned due to #COVID19 pic.twitter.com/KCiTIbnrSf
— ANI (@ANI) May 21, 2021
0 Comments