बच्ची को उठाकर भाग रहे ई-रिक्शा चालक को दौड़ाकर पकड़ा, हंगामा

मुरादाबाद। गलशहीद थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक बच्ची को दिनदहाड़े मासूम बच्ची को ई-रिक्शा चालक ने उठा लिया। बच्ची द्वारा शोर मचाने पर जुटी पब्लिक ने बच्ची को सकुशल बरामद करते हुए ई-रिक्शा चालक को दौड़ाकर दबोच लिया। जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ करने पर आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था। देर रात तक पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। इससे मौके पर काफी देर तक हंगामे के हालात बने रहे।

गलशहीद थाना क्षेत्र स्थित बिजली घर के पास रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। परिवार के लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। इसी बीच ई-रिक्शा चालक ने बच्ची को बहला-फुसलाकर ई-रिक्शे में बैठा लिया और ले जाने लगा। बच्ची ने विरोध किया तो उसने मारने कीधमकी देनी शुरू कर दी। बच्ची द्वारा शोर मचाया गया तो आसपास के लोगों के अलावा पीडिता का चाचा मौके पर पहुंचा। उसने शोर मचाते हुए आरोपी ई-रिक्शा चालक का पीछा करना शुरू कर दिया। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक करीब तीन सौ मीटर दूर जाकर पब्लिक ने आरोपी ई-रिक्शा चालक को दबोचकर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। इससे मौके पर काफी देर तक हंगामे की स्थित बनी रही। पुलिस पूछताछ में आरोपी ई-रिक्शा चालक ने अपना नाम वसीम निवासी करूला बताया। वह लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था। उसने खुदको बेकसूर बताया।
वहीं दूसरी ओर इंस्पेक्टर गलशहीद कपिल कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। परिवार वालों की तरफ से तहरीर आने पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।(आरएनएस)

Post a Comment

0 Comments