दसवीं और बारहवीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई बंद

भोपाल। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेशभर में शनिवार से दसवीं-बारहवीं की कक्षाओं को छोड़कर सभी क्लासों के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं एक माह के लिए बंद कर दी गई हैं। इधर, राजधानी में पहले दिन ही अधिकतर स्कूलों ने स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश पर अमल करते हुए ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी हैं। फिलहाल किसी स्कूल द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं चालू रखने की जानकारी सामने नहीं आई है। विभाग का यह आदेश एमपी बोर्ड, सीबीएसई, आईएसई समेत सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए लागू किया गया है। 
 

Post a Comment

0 Comments