ग्राम पंचायत मुरवल : वैक्सीनेशन के प्रति दिखा उत्साह!

विनोद मिश्रा
बांदा।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कोरोना टीका करण का कार्य ग्राम पंचायत मुरवलमें अति उत्साह के साथ चला। इसका प्रमुख कारण ग्राम प्रधान गीता निषाद थीं। वैक्सीनेशन के लिए उन्होने अपनी व्यक्तिगत टीम के साथ घर-घर जाकर दो दिन पहले से ही प्रेरित किया था। निर्धारित समय पर एएनएम आशाबहू वैक्सीन लेकर ग्राम पंचायत पहुची।

ग्राम प्रधान गीता निषाद नें वैक्सीनेशन टीम का स्वागत के साथ ही सबके लिये उचित व्यवस्थायें कराई। वैक्सीनेशन का काम सुबह दस बजे शुरू हो गया। टीकाकरण टीम नें यह भी जानकारी दी कि वैक्सीनेशन के बाद यदि बुखार आये या दाना पड़े तों घबड़ाए नहीं बुखार की दवा खाले। अन्य ऐहतियाती उपायो की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का सुपरवायजर द्वारा निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पति रामबाबू निषाद एवं कुछ ग्राम पंचायत सदस्य भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments