हेल्थ वर्कर के साथ टीम द्वारा भेजे जा रहे कोरोना सहायतार्थ वाहन में कोरोना पीड़ित मरीजों हेतु तत्काल में आवश्यक सभी मेडिकल किट उपलब्ध रह रहा है,जैसे कि पल्स ऑक्सिमीटर, रेस्पिरेटरी एक्सरसाइजर, नेबुलाइजर मशीन,थर्मल स्कैनर, स्टीम वैपोराइजर,ब्लड प्रेसर मशीन व अन्य आवश्यक उपकरण जिसे आवश्यकतानुसार डॉक्टर के सलाह से प्रयोग में लाया जा रहा है।
कोरोना से पीड़ित मरीजों में अब तक ज्यादातर मृत्यु समय से सुविधा न मिल पाने के वजह से हो रहा है।कुछ मरीजों जिनके पास हॉस्पीटल तक जाने की व्यवस्था नही उपलब्ध है उसे तिवारी परिवार के सदस्य अपने निजी साधन से हॉस्पिटल तक पहुँचवा रहें हैं।
लाइफ लाइन मेडिकल स्टोर द्वारा कोरोना मरीजों को दवाएं उनके घर तक निःशुल्क पहुँचवाया जा रहा है। जिससे कि ऐसे मरीज व उनके परिजन बाहर न निकले जिससे उनसे संक्रमण किसी अन्य तक न पहुँचे।
तिवारी परिवार के द्वारा कुछ दिनों से प्रतिदिन सिसवा नगर व आस पास के छेत्रों में सेनीटाईजेशन का कार्य भी करवाया जा रहा है। नगर में कुछ स्थानों पर अक्छे कंपनी के पल्स ऑक्सिमीटर लगवाया गया है जिससे आम नागरिक अपना Spo2 लेवल और पल्स रेट देख सकते हैं। ये सभी सुविधाएँ पूर्णतया निःशुल्क है।
डॉ पंकज तिवारी कहते हैं की हम गाड़ियों के द्वारा मरीज को हॉस्पिटल तक भी भेजवाने का कार्य कर रहें हैं। ई. नीरज तिवारी का कहना है कि हम यह कार्य रेगुलर ऐसे ही जारी रखेंगे। ऐसी समस्याएं जब तक रहेंगी हम लोगों का सहयोग करते रहेंगे।
साथ ही साथ लाइफ लाइन मेडिकल स्टोर के संचालक व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष धीरज तिवारी इस विपरीत समय में स्वयं उपस्थित होकर कोरोना पीड़ित मरीजों को हर सम्भव मदद पहुँचा रहे हैं और बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दे रहे हैं।
इस महान समाजसेवा के कार्य में मुख्य रूप से जितेंद्र मिश्रा, मुसर्रफ अली,वीरू पांडेय, दिलीप चौधरी,गणेश, किशन और फरमान अपना विशेष सहयोग दे रहें हैं।
0 Comments