छात्रा की फर्जी आईडी बनाकर अपलोड किए अश्लील फोटो

भोपाल। सोशल मीडिया पर हुई दोस्तों के बाद दसवीं की छात्रा से युवक वीडियो कॉलिंग कर बातचीत करने लगा। कुछ दिनों बाद छात्रा ने जब युवक से किनारा करना चाहा तो उसने छात्रा के नाम पर फेक आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर उसके अश्लील फोओ पोस्ट कर दिए।

क्राइम ब्रांच ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डीएसपी सायबर क्राइम नीतू ठाकुर के मुताबिक किशोरी दसवीं में पढ़ती है। कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए उसकी पहचान संदीप अहिरवार से हुई थी। दोनों सोशल मीडिया पर चैटिंग करते थे और बाद में वीडियो कॉलिंग करने लगे। संदीप ने छात्रा से कुछ अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। उसकी हरकतों को देख छात्रा ने किनारा किया तो वह नाराज हो गया। उसने छात्रा के नाम से फेक आईडी बनाई आर रिकॉडेर्ड वीडियो के स्क्रीन शॉट इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिए। छात्रा के पिता ने इसकी शिकातय क्राइम ब्रांच से की थी। जांच में पता चला कि संदीप ने ही फेक आईडी बनाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  

Post a Comment

0 Comments