
राजनंदगांव। भाजपा ग्रामीण मंडल राजनांदगांव द्वारा मुख्यमंत्री,पूर्वमुख्यमंत्री व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान का मुआवजा देने बाबत मांग पत्र सौंपा गया। राजनांदगांव विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न गांवो के किसानों को बेमौसम बारिश से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है अचानक बारिश और ओला गिरने से रबी फसल की खेती कर रहे किसानों को फसल पूरी तरह चौपट हो गया।
किसान एक एकड़ में 25- 30 बोरा धान पैदा करते हैं जो आज बेमौसम की मार के कारण सिर्फ 5 बोरा ही पैदा कर सका जिससे किसानों को 20 बोरा प्रति एकड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसके कारण किसानों के चेहरे में उदासी छाई हुई है वर्तमान में कोरोना महामारी से लाक डाउन हो जाने से किसान अपने घरों से नहीं निकल सके साथ ही बेमौसम बारिश ने उन्हें हताश और दुखी कर दिया।किसान व्यापारियों से ब्याज में कर्ज लेकर फसल लगाया हैं दवाई दुकान ,खाद का कर्ज लेकर खेती कर रहे हैं।मुवायजा नहीं मिलेगा तो किसान कर्ज का पैसा चुकाने के लिए खेत बेचने के साथ-साथ आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगे।भाजपा ग्रामीण मंडल राजनांदगांव द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि प्रति एकड़ किसानों को 30.000 तीस हजार रुपए मुआवजा दे।
विधानसभा राजनांदगांव के ग्राम जंगलेसर में लगभग 1500 एकड़ की खड़ी फसल बर्बाद हो गया। इसी तरह से ग्राम भर्रेगांव ,खुटेरी, ईरा,धीरी,खैरा, रवेली, सांकरा, मोखला, कुसमी, पारीखुर्द, रानी तराई, धामनसरा, कोपेडीह, भोडिया,बैगाटोला, अंजोरा, आरला, सुरगी,कोटरा भाठा सहित की हजारों एकड़ की खड़ी फसल बर्बाद हो गया है।
0 Comments