कल खुल जाएंगे ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग देवाधिदेव केदारनाथ धाम के कपाट

राकेश पाण्डेय

देहरादून। हिमालय स्थित ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुले मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर प्रसननता जताई। जनकल्याण तथा आरोग्यता की कामना की।

पीएम की ओर से कराया गया रूद्राभिषेक
श्री केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से रूद्राभिषेक।पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पहल पर श्री केदारनाथ धाम सहित चारों धामों में प्रथम पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से की गई। कोरोना महामारी का असर दिख रहा है। पूजा-अर्चना से जुड़े प्रतिनिधि सीमित संख्या में रहे।

गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खुल गये थे पिछले सप्ताह
रावल भीमाशंकर लिंग, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह, जिलाधिकारी मनुज गोयल सहित तीर्थ पुरोहित, प्रशासन पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।कल मंगलवार 18 मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट जबकि 14 मई को श्री यमुनोत्री धाम, श्री गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई को खुले।

आज खुल जायेगा तुंगनाथ का कपाट
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट आज दोपहर में खुलेंगे। चतुर्थ केदार श्री रूद्रनाथ जी के कपाट भी आज खुल रहे है।द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर जी के कपाट 24 मई को खुल रहे हैं।

हेमकुंड साहिब व लक्ष्मण मंदिर अभी है बंद
श्री गुरूद्वारा हेमकुंड साहिब एवं श्री लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुलने की तिथि अभी तय नहीं।कोरोना कहर के कारण चारधाम यात्रा स्थगित की गई है, केवल सांकेतिक पूजा-अर्चना हेतु ही धामो के कपाट खुल रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments