अविवाहित युवती की कोरोना से मौत, डॉक्टर बोले- गर्भवती थी

भोपाल। हमीदिया में गत दिवस कोरोना से 29 साल की अविवाहिता युवती की मौत हो गई। मौत के कुछ देर पहले ही डॉक्टरों ने स्वजन को बताया कि युवती गर्भवती थी। यह सुनते ही स्वजन के होश उड़ गए। स्वजन ने आरोप लगाया है कि बाड़ी में वह एक डॉक्टर के घर में काम करती थी। आरोप है कि डॉक्टर ने ही उसके साथ गलत किया होगा।

स्वजन ने कोहेऊिजा थाने में इसकी एफआइआर करने की तैयारी की है। युवती के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। रायसेन जिले के बाड़ी की रहने वाली युवती को 15 मई को कोरोना होने पर हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। धीरे-धीरे युवती की हालत गंभीर होती गई। गत दिवस उसने दम तोड़ दिया। हालांकि, अभी यह सामने नहीं आया है कि युवती को कितने महीने का गर्भ था। पूरी सच्चाई पोस्टमार्टम से सामने आएगी।

Post a Comment

0 Comments