चक्रवाती तूफान यास का यूपी में भी असर, हो रही झमाझम बारिश

लखनऊ। यास तूफान का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में गुरुवार शाम से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. यास की वजह से कई जगहों पर बारिश भी रिकॉर्ड की गई। 

बता दें कि इसके लिए मौसम विभाग (IMD) की ओर से पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई थी। 

विभाग ने कहा था कि यास तूफान का असर खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments