BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- एलोपैथी डॉक्टर राक्षसों से भी बदतर

बलिया। यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने भ्रष्ट एलोपैथिक डॉक्टर्स को राक्षस बताया है। बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह गुरूवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “रामदेव का तर्क बिलकुल सही है और हमें आयुर्वेद की पद्धति को स्वीकार करना चाहिए और इससे भारत स्वस्थ और समर्थ बनेगा।”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधायक ने कहा- मैं यह नहीं कहता कि एलोपैथ ख़राब है या उसमें काम नहीं है। लेकिन एलोपैथ के क्षेत्र में जांच चिकित्सकों ने राक्षस का रूप ले लिया है। मृतक को भी जीवित दिखाकर पैसा लेने की परंपरा जिस देश में चलती हो, आज के युग में ऐसे चिकित्सकों को पुराने सनातन धर्म के राक्षसों से भी बदतर कह सकते हैं। क्योंकि राक्षस भी मारने के बाद छोड़ देते थे लेकिन यदि मरे हुए व्यक्ति को भी आईसीयू में रखकर पैसा लेने का काम कोई चिकित्सक करता है तो मेरी समझ में वो राक्षस है, चिकित्सक नहीं है।

Post a Comment

0 Comments