
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने उनकी पार्टी से, भाजपा की तरह बड़ा सोचने की पैरवी करते हुए सोमवार को कहा कि कांग्रेस को इस ‘निराशावादी दृष्टिकोण’ को नहीं मानना चाहिए कि वह बहुत छोटी व कमजोर हो चुकी है और अपनी खोई जमीन वापस नहीं पा सकती।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैंने पश्चिम बंगाल और असम से एक बात सीखी है, आपको कभी यह स्वीकार नहीं करना चाहिए कि आप बहुत छोटे हैं, कमजोर हैं और किसी क्षेत्र या राज्य में कुछ भी बड़ा नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा- मेरा मानना है कि भाजपा ने यह (बड़ी सोच वाली रणनीति) उन जगहों पर भी की है जहां उनका अस्तित्व नहीं था। उन्होंने ऐसा उन जगहों पर करने की कोशिश की जहां उनका अभी भी कोई अस्तित्व नहीं है। '
0 Comments