
भोपाल। संचालक, खाद्य तरुण पिथोड़े ने भोपाल में बरखेड़ी, निजामुद्दीन कॉलोनी, सुभाष नगर, तथा क्षेत्रों की 5 दुकानों का निरीक्षण किया गया । सभी राशन दुकान के विक्रेता सहायकों को दुकानें नियमित समय पर प्रात: 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक खोलकर अप्रैल मई-जून का निशुल्क राशन वितरण करने के निर्देश दिए।
संचालक खाद्य ने निर्देश दिए है कि सभी उपभोक्ता जो पात्र हैं उपभोक्ता राशन से वंचित नहीं होना चाहिए द्य इसके साथ ही सभी उपभोक्ता को राशन की रशीद भी अनिवार्य रूप से दी जाए , जिससे उपभोक्ता को जानकारी रहे कि उनको कितना राशन दिया गया है। पिथोड़े ने विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि प्रतिदिन जिले में दुकानों का निरीक्षण किया जाए और उसकी भ्रमण रिपोर्ट जिला अधिकारी को दी जाए, लापरवाही करने वाले और निरीक्षण नहीं करने की शिकायत और जानकारी आने पर संबंधित कर्मचारी और निरीक्षक अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु लंबा पाइप लगाकर दूर से उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए , इसके साथ बिना मास्क के किसी को राशन नही दिया जाए दुकानों पर सेनेटाइजर आवश्यक रूप से रखा हो और उसका उपयोग भी सभी उपभोक्ता करें।
मुफ्त राशन योजना का खाद्यान्न समय पर सभी उपभोक्ता को उपलब्ध हो, इसके साथ ही प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना के अंतर्गत दो माह का नि:शुल्क राशन भी सभी पात्र व्यक्ति और परिवारों को अतिरिक्त रूप से दिया जाए। प्राथमिक स्तर पर 3 माह का पूरा राशन उपभोक्ताओं को वितरण करना है उसके साथ 2 माह का अतिरिक्त राशन पात्रता अनुसार वितरण करने के निर्देश भी दिए है। दुकान पर गोल घेरे लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके उचित मूल्य दुकान के विक्रेता सहायक हैंड सैनिटाइजर करके, मास्क लगाकर, फेस शिल्ड पहन कर राशन का वितरण करेंद्य जो राशन दुकान का विक्रेता सहायक समय पर राशन दुकान नहीं खोलेंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । खाद्य विभाग का समस्त अमला प्रतिदिन निरंतर प्रत्येक राशन दुकान की मानिटरिंग एवं जांच करेंगे।
0 Comments