मास्क नहीं पहनने वाले 68 लोगों से वसूला छ: हजार 800 रुपए जुर्माना

भोपाल। राजधानी में कोरोना कर्फ्यू के बीच बेवजह घरों से बाहर निकलने और बिना मास्क घूमने वालों पर नगर निगम का अगला स्पॉट फाइन के तहत चालानी कार्रवाई कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि गत दिवस नगर निगम के 19 जोनों की टीमों ने अपनी-अपनी बीटों में गश्त कर बिना मास्क घूमने वाले 68 लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की। इस दौरान इन लोगों से छ: हजार 800 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया। इसके साथ निगम अमले ने नागरिकों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करने की भी समझाइश दी। इधर, पुलिस ने भी चेकिंग पाइंटों पर कार्रवाई की।
 

Post a Comment

0 Comments