
लखनऊ। सीतापुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया. हादसे में तीन बारातियों समेत चार लोगों की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया. मामला सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के गांव हनुमानपुर का है, जहां शादी की खुशी देखते ही देखते मातम में बदल गयीं.
कमलापुर क्षेत्र के हनुमानपुर निवासी राजेंद्र की बेटी की शुक्रवार को शादी होनी थी.
बिसवां क्षेत्र से एक जुलूस भी आया। देर रात जब शादी की रस्में चल रही थीं तो तेज हवाएं माहौल बिगाड़ने लगीं। तेज आंधी के कारण शादी का पंडाल उखड़ गया और उसमें लगा लोहे का पाइप उसके ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. जिससे लोहे के पाइप में करंट आ गया।
लोगों ने पंडालों की सुध ली और लोहे के पाइप के करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में दूल्हे के पिता समेत कई दूल्हे समेत 7 लोग झुलस गए. वहीं, चार लोगों की मौत हो गई।
0 Comments