29 मई तक सभी ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य किया गया स्थगित

अमेठी। कोविड-19 संक्रमण की भर्ती प्रकोप के कारण उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त के निर्देश पर अमेठी ARTO प्रशासन ने लर्निंग व परमानेंट लाइसेंस बनाने का कार्य 29 मई तक स्थगित कर दिया गया है।

बताते चलें कि अमेठी RTO ने 29 मई तक जितने लाइसेंस आवेदकों आवेदन किया गया है उनका लाइसेंस अब 15 जून के बाद ही कार किया जा सकता है। जबकि RTO ऑफिस वाहन रजिस्ट्रेशन को छोड़कर सभी कार्य विगत माह बंद चल रहा है आवेदक अपने लाइसेंस को लेकर परेशान चल रहे हैं। बताते चलें कि जिन आवेदकों का लर्निंग लाइसेंस 6 माह बीत चुका है उन आवेदकों को लाइसेंस तिथि बीतने के बाद भी वरीयता दी जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments