
भोपाल। यात्रियों की कमी के चलते रेल प्रशासन द्वारा एक और ट्रेन को आगामी आदेश तक निरस्त कर िदया है। यह ट्रेन एलटीटी से हबीबगंज के बीच संचालित की जाती है। इस संंबंध में आदेश रेलवे ने जारी कर दिए हैं।
इसके तहत गाड़ी संख्या 02153 एलटीटी-हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 27 मई से आगामी सूचना तक निरस्त रहेगी। इस तरह गाड़ी संख्या 02154 हबीबगंज-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 28 मर्ठ से आगामी आदेश तक निरस्त करा दी गई है।
0 Comments