उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से पहली मौत, अब तक मिले 19 मरीज

 

देहरादून। कोविड के बाद मरीजों पर कहर बरपा रहे ब्लैक फंगस से उत्तराखंड में पहली मौत यहां एम्स ऋषिकेश अस्पताल में हुई है। जहां कोविड संक्रमण का इलाज करा रहे 19 अन्य मरीजों में भी इस बीमारी की पुष्टि हुई है।

एम्स ऋषिकेश के निदेशक रविकांत ने बताया कि गुरुवार 13 मई को देहरादून से रेफर किए गए 36 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की ब्लैक फंगस की सर्जरी न होने से मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि अभी तक एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के साथ ब्लैक फंगस से पीड़ित 19 मरीज भर्ती हैं, जिनमें 11 मरीज उत्तराखंड के हैं और आठ उत्तर प्रदेश के हैं. इन 19 मरीजों में से दो मरीज हालांकि अब कोविड मुक्त हो चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments