
मुरादाबाद। कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस भी देशभर में कहर बरपा रहा है। इस बीमारी से महानगर में भी अब तक इसके नौ मामले सामने आ चुके हैं। बिलारी क्षेत्र में एक की मौत भी हो चुकी है। लेकिन अब पिछले 24 घंटे में फिर इस बीमारी के दो नए मामले सामने आए हैं। अब पीड़ितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। मझोला और जामा मस्जिद क्षेंत्रों के व्यक्तियों में इसकी पुष्टि की गई है।
स्टेरॉयड की वजह से हो रहा ब्लैक फंगस
कोरोनाग्रस्त रोगियों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाएं अब लोगों के लिए समस्या बन कर उभर रही हैं। चिकित्सकों के अनुसार इस बीमारी में लोगों को स्टेरॉयड दिया जाता है, जिससे ब्लैक फंगस होने की संभावना अधिक हो जाती है। इसके साथ ही उनका कहना है कि अगर लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है तो इससे आसानी से पार पाया जा सकता है।
एक-दूसरे के संपर्क में आने से नहीं होता संक्रमण
यह संक्रमण अधिकतर उन लोगों को चपेट में ले रहा है, जो कोरोनाग्रस्त होने के चलते लंबे समय तक ऑक्सीजन पर रहे हैं। इसके साथ ही यह संक्रमण एक-दूसरे के संपर्क में आने से नहीं फैल रहा है। अभी तक जनपद में जिन लोगों में भी इसकी पुष्टि हुई है। वे सब कोरोना से ग्रस्त रहे हैं।
0 Comments