राष्ट्र के नाम संबोधन में PM मोदी ने रमजान को लेकर कही ये बड़ी बात


नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया।  इससे पहले उन्होंने आज कोरोना वैक्सीन निर्माताओं के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सभी से अपनी वैक्सीन उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का आग्रह किया, ताकि जल्द से जल्द लोगों का टीकाकरण हो सके। 

आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है। राज्यों से अनुरोध है कि लॉकडाउन को अंतिम विकल्प मानकर चलें। हम देश की अर्थव्यवस्था भी सुधारेंगे और लोगों की सेहत भी।

PM नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में रमजान का जिक्र करते हुए कहा कि रमजान के पवित्र महीने का भी आज सातवां दिन है. रमजान हमें धैर्य, आत्मसंयम और अनुशासन की सीख देता है. कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए हमें अनुशासन की भी उतनी ही जरूरत है। 

Post a Comment

0 Comments