नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सांसद नुसरत जहां ने पश्चिम बंगाल में भाजपा पर लोगों को कूपन बांटे जाने का आरोप लगाकर ट्वीट किया है। टीएमसी स...

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सांसद नुसरत जहां ने पश्चिम बंगाल में भाजपा पर लोगों को कूपन बांटे जाने का आरोप लगाकर ट्वीट किया है। टीएमसी सांसद नुसरत जहाँ ने लिखा है कि “अब भाजपा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लोगों को सुनाने के लिए हजार हजार रुपए के कूपन बांट रही है।
मैं शर्त लगा कर कह सकती हूं कि लोग फिर भी भाजपा की रैलियों में शामिल नहीं होंगे। यह बहुत ही हास्यस्पद है कि टूरिस्ट गैंग अभी भी बंगाल को जीतने के सपने देख रही है।”
So now @BJP4Bengal is giving out ₹1000 coupons to listen to Shri @narendramodi-ji's ‘aasol poriborton’ gibberish?
— Nusrat Jahan Ruhi (@nusratchirps) April 7, 2021
I bet people won’t still turn up at BJP rallies! 🤣
Funny how "Tourist gang" is still daydreaming of sweeping Bengal!#CashForVote pic.twitter.com/6GkkekHMS7