राकेश पाण्डेय लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर मे शहर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस तीन मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है...

राकेश पाण्डेय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर मे शहर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस तीन मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से एक बाइक और लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों लुटेरो के खिलाफ केस दर्जकर जेल भेजने की कार्रवाई की है। क्षेत्राधिकारी नगर का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस ने रोडवेज चौराहे के पास से शहर के रंपा टाकीज निवासी राहुल शाह, शादाब, माना उर्फ अमन गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।
तीनों के कब्जे से एक बाइक और एक मोबाइल बरामद हुआ है। कोतवाल ने बताया कि बरामद हुआ मोबाइल लूटा गया था। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।