सोने में फिर आयी तेजी, पेट्रोल डीजल में रही स्थिरता

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की दाम में मंगलवार को भी कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। गौरतलब है की 30 मार्च, 2021 को कीमतें गिरने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतो में  बीते गुरूवार को एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गयी थी। सरकारी तेल कम्पनियो ने दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 16 और डीजल के दाम में 14 पैसो की कटौती की थी। जिसके बाद पेट्रोल अब दिल्ली में 90.40 रूपये और डीजल 80.73 रूपये प्रति लीटर मिल रहा है। हालाँकि आज पेट्रोल डीजल के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

पेट्रोल डीजल की कीमते अलग अलग राज्यों मेअलग अलग रहती है। वर्तमान में केंद्र लगभग 33 रूपये का टैक्स पेट्रोल डीजल पर ले रहा है, यानी की इसके बाद जो भी कीमत आपके राज्य में है, लगभग उतना कर पेट्रोल डीजल पर राज्य सरकार ले रही है, और इस वजह से इसकी क़ीमतो मे अलग अलग जगह पर अलग अलग दाम रहते है।
शादियों के मौसम को देखते हुए  सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज सोने की कीमत 600 रुपये प्रति 100 ग्राम हो गई है। इसका मतलब है कि अगर आप 10 ग्राम सोना खरीद रहे हैं, तो आपको मंगलवार को 60 रुपये का भुगतान करना होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है क्योंकि दरें बीते सात सप्ताह से अपने उच्च स्तर पर थी।
दिल्ली में आज सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 46,400 रुपये, और 24 कैरेट के लिए 50,620 रुपये है। हैदराबाद में, मंगलवार को सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,250 रुपये और 24 कैरेट के लिए 48,270 रुपये है यदि आप मुंबई में सोना खरीद रहे हैं, तो आपको 22 कैरेट के लिए 45,070 रुपये और 24 कैरेट के लिए 46,070 रुपये का भुगतान करना होगा। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में, मंगलवार को सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 46,400 रुपये और 24 कैरेट के लिए 50,620 रुपये है।
गौरतलब है की सोने के दाम अलग अलग राज्यों में अलग अलग कर लगाए जानेके वजह से भिन्न रहते है।

Post a Comment

0 Comments