शादी में दस लोग बुलाने पर दूल्हा-दुल्हन के साथ एसपी करेंगे भोजन

भिंड। कोरोना कर्फ्यू में तय गाइडलाइन पर अमल करते हुए उसे यादगार बना सकते हैं। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आगामी दिनों में होने वाली शादियों में दूल्हा-दुल्हन से अपील करते हुए कहा है कि अगर वे शादी में केवल दस लोगों को ही बुलाएंगे तो उन्हें एसपी आवास में डिनर दिया जाएगा। वहीं लहार एसडीएम आरएस प्रजापति भी नवदंपति को सम्मानित करेंगे।
   
दरअसल, कोरोना संक्रमण को रोकने जिला प्रशासन के अधिकारी शादी समारोह में वर पक्ष से पांच और वधु पक्ष से पांच यानी दस लोगों के साथ वैवाहिक संस्कार पूरे करने की अपील कर रहे हैं। मनोज कुमार सिंह ने बताया कि डिनर के लिए नवदंपति का बकायदा निमंत्रण पत्र भी भेजा जाएगा। वर-वधु को आवास पर बुलाने के लिए सरकारी वाहन भी भेजा जाएगा। पायलट वाहन वर-वधु के वाहन को फॉलो करेगा। डिनर के बाद इसी सम्मान से उन्हें घर भी छोड़ा जाएगा। लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने बताया कि लहार अनुविभागीय क्षेत्र में पांच-पांच सदस्य वर और वधु पक्ष के साथ शादी समारोह आयोजित होने की अपील की गई है। इसे मानने पर वे ऐसे वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचेगे।

Post a Comment

0 Comments