अज़हर मलिक काशीपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाजपुर में शहीद भगत सिंह चौक पर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुई एक मुठभेड़ के दौरा...

अज़हर मलिक
काशीपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाजपुर में शहीद भगत सिंह चौक पर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुई एक मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों की याद में मोमबत्ती जलाकर नमन कर श्रद्धांजलि दी और मुठभेड़ में घायल जवानों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के जिला संगठन मंत्री दीन दयाल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता कैंडल मार्च निकालते हुए मुख्य बाजार से होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंचे शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और नमन किया और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
शहीद सैनिकों के परिजनों को यह असहनीय दर्द सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रभु से प्रार्थना की। जिला संगठन मंत्री दीन दयाल सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ के दौरान हमारे 22 जवान शहीद हुए थे उन शहीदों की श्रद्धांजलि देकर नमन किया है।
हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार से मांग की गई है कि इस कायराना घटना का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए और देश में बढ़ रहे नक्सलवाद को खत्म किया जाये। यही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग है।