लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में बुधवार को 6023 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। यह स्थिति तब है जब यूपी सरकार कोरोना के रोकथाम के लिए दिन-र...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में बुधवार को 6023 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। यह स्थिति तब है जब यूपी सरकार कोरोना के रोकथाम के लिए दिन-रात लगी हुई है और नाइट कर्फ्यू लगाने की तैयारी में है। बावजूद इसके, लोग नहीं मान रहे और कोरोना से बचाव के लिए ममास्क और शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं।
यूपी में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सरकारी रिकॉर्ड को माने तो यूपी में अब तक 645930 कोरोना संक्रमित की तादाद हो गई है। लखनऊ में सबसे ज्यादा 1333 कोरोना केसे और 24 घंटे में सामने आए हैं। इसी के चलते लखनऊ में नाइट कर्फ्य लगा दिया गया है।
लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया । 8 अप्रैल रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रत्येक दिन रात्रिकालीन कर्फ्यू । 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू । दिन में सुबह 6 बजे से शाम 9 बजे तक कोविड प्रोटोकाल के साथ काम चलता रहेगा। आवश्यक वस्तु को लाने ले जाने की छूट होगी। रात्रि कालीन कर्फ्यू सिर्फ लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में लागू होगा।ग्रामीण लखनऊ में रात्रिकालीन कर्फ्यू नहीं लागू होगा।
यह रहेगी छूट
फल,सब्जी,दूध, एलपीजी, पेट्रोल – डीजल और दवा की सप्लाई जारी रहेगी।
रात्रि कालीन शिफ्ट के सरकारी / अर्ध सरकारी कार्मिक एवम् आवश्यक वस्तुओं / सेवाओं में रत निजी क्षेत्र के कार्मिकों को छूट होगी।
रेलवे स्टेशन ,बस स्टेशन,एयरपोर्ट पर आने जाने वाले लोग अपना टिकट दिखा कर आ जा सकेंगे।
हर प्रकार की मालवाहक गाड़ियों के आने – जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं – DM लखनऊ।