दानिश उमरी आगरा। भीमनगरी आयोजन में अब सिर्फ 11 दिन ही शेष बचे हैं। इस बार भीमनगरी का आयोजन चक्कीपाट में होना है। भीमनगरी के मंच को संसद ...

दानिश उमरी
आगरा। भीमनगरी आयोजन में अब सिर्फ 11 दिन ही शेष बचे हैं। इस बार भीमनगरी का आयोजन चक्कीपाट में होना है। भीमनगरी के मंच को संसद भवन के रूप में कलकत्ता के कुशल कारीगरों द्वारा तैयार कर दिया गया है।
भीमनगरी आयोजन को भव्य, सुंदर और धूमधाम से मनाने के लिए शुक्रवार को राज्यमंत्री व भीमनगरी अध्यक्ष डॉ जीएस धर्मेश ने शासन प्रशासन और भीमनगरी पदाधिकारीयों के साथ सर्किट हाउस में एक बैठक की जिसमें डॉ धर्मेश ने नगर निगम और टोरेन्ट अधिकारियों से कहा कि रोड़, गली और बस्तियां खुदी पड़ी हैं, कैसे निकलेंगे झांकियां सड़कें जल्द ठीक कराएं।
उन्होंने एडीएम सिटी से क्षेत्रों का दौरा करने की बात कहीं। वहीं,इसबार भीमनगरी में पास की व्यवस्था होगी। मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्थाओं के साथ ही मंच पर बैठने वालों अतिथियों की कोविद जांच भी इस बार होगी।
इस बैठक में केंद्रित समिति अध्यक्ष भरत सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष श्याम जरारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश भारत, डॉ मुन्ना लाल भारतीय, गजेंद्र पिप्पल, मीडिया प्रभारी आशीष कुमार प्रिंस, अशोक भारतीय, राजू पंडित महत्वपूर्ण बैठक में आदि उपस्थित हैं।