अज़हर मलिक दिनेशपुर। शराब बेचने और पीनेरहे वाले पियक्कड़ों को पकड़ने के बाद उन्हें खदेड़ कर पुलिस के हवाले करने के लिए समाजसेवी महिलाओं की ए...

अज़हर मलिक
दिनेशपुर। शराब बेचने और पीनेरहे वाले पियक्कड़ों को पकड़ने के बाद उन्हें खदेड़ कर पुलिस के हवाले करने के लिए समाजसेवी महिलाओं की एक टीम तैयार हुई है। महिलाओं की यह टीम रोजाना अभियान चलाकर शराबियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर रही है।
इस संबंध में जागरूक महिलाओं ने दिनेशपुर थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष से इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि शराब पीने वालों के लिए धाराएं कम है इन पर कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए जिससे दोबारा इस तरह के कार्य न करें।
आपको बता दें कि शहर में शाम होती ही शराबियों की टोली खुलेआम गैर कानूनी ढंग से विभिन्न चौराहों, खाने के होटलों, शराब के ठेकों के आस पास के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर जाम छलकाने का कार्य शुरु कर देती है। शराब के नशे में घुत पियक्कड़ों के द्वारा मारपीट व तोड़फोड़ आदि की घटनाओं को भी अंजाम दिया जाता है।
पुलिस जब तक सूचना पर पहुंची है तब तक शराबी फरार हो जाते हैं। पुलिस के अलावा अब शराबियों पर शिकंजा कसने के लिये समाज सेवी तेज तर्रार महिलाओं की एक टीम तैयार हुई है जो कि आय दिन सुरक्षा को लेकर लाठी डंडों से लैस होकर शराबियों को पकड़ते हुए उन्हें पुलिस के हवाले करने का कार्य करेगी। महिलाओ ने बताया कि 2 दर्जन से ऊपर महिलाओं की टीम इस कार्य को अंजाम देगी। बताया कि अभियान कानून के दायरे में रहकर चलाया जाएगा।