लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ जिले के जहरीली शराब कांड में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये गये पुलिस अधिकारियों क...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ जिले के जहरीली शराब कांड में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये गये पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस मामले में हुई कार्यवाही का विवरण देते हुए बताया कि प्रतापगढ़ जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी कुंडा जितेंद्र सिंह परिहार को निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही शराब माफिया से सनल्पितता सम्बन्धी घटना की जांच भ्रष्टाचार निवारण संगठन से कराए जाने के भी निर्देश दिये गए है।