शिक्षिका रेहाना को मिला लेखिका सम्मान

मुरादाबाद। तस्मिया एजुकेशनल सोसायटी तथा इंडियन कल्चरल सोसायटी के संयुक्त तत्वधान में शनिवार शाम 6 बजे एक ऑल इंडिया मुशायरा, पुस्तक विमोचन तथा सम्मान समारोह का आयोजन नई दिल्ली जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी बटला हाउस चौक तस्मिया हॉल में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यू पी रतन सैयद फारूक तथा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर मेंबर ऑफ पार्लियामेंट डॉक्टर शफीक उर रहमान वर्क तथा मेंबर ऑफ पार्लियामेंट श्याम सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर अनिल कुमार (आईआर एस) रमेश चंद्रा (आईआर एस) मौजूद रहे। 

इस कार्यक्रम में मुरादाबाद महानगर के बेसिक शिक्षा विभाग की प्राथमिक विद्यालय किसरोल (बालक) की प्रधानाध्यापिका रेहाना परवीन को अतिया परवीन मजमून निगरी (लेखिका सम्मान) सम्मान से सम्मानित किया। 

इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर मुशायरे में अपने कलाम से नवाज़ा प्रोफेसर खालिद मसूद, प्रोफेसर शहपर रसूल, प्रोफेसर अहमद महफूज, डॉक्टर अहमद इम्तियाज, डॉक्टर रहमान मुसव्विर, डॉक्टर ताबिश मेहंदी, डॉ तारीख़ फराज़, डॉक्टर शबाना नज़ीर, कशिश वारसी, इकबाल अशर, जावेद मुशीरी, आसिफ नज़र, सरताज अमरोहवी, नीलोफर नूर ने अपने कलाम से वाहवाही लूटी कार्यक्रम का संचालन विश्व विख्यात संचालक मोईन शादाब ने किया। इस कार्यक्रम के संयोजक सैयद परवेज हैदर नकवी व अब्दुल समद देवी ने किया।

Post a Comment

0 Comments