लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में महिलाएं और बच्चियां पूरी तरह असुरक्षित है जबकि अप...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में महिलाएं और बच्चियां पूरी तरह असुरक्षित है जबकि अपराधियों के हौसले बुलंद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लल्लू ने जारी बयान में कहा कि महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्याओं के बाद पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नही करती, जिससे अपराधियों के हौसले चरम पर हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ जिस तरह वीभत्स और घृणित घटनाएं सामने आ रही हैं, उसे सुनकर रूह कांप जाती है मगर योगी सरकार झूठ बोलकर उन पर पर्दा डालने का पाप करती है। जिससे अपराधियो के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे है।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उनके पक्ष में बयानबाजी कर पीड़ित महिलाओं, बच्चियों के चरित्र हनन का प्रयास करती है। योगी सरकार में कानून का राज नहीं बल्कि जंगलराज कायम हो गया है।