शाहजहांपुर। मंगलवार को 2 अप्रैल से 7 अप्रैल के मध्य विश्व कीर्तिमान के लिए आहूत , "लांगेस्ट कवि सम्मेलन एवं मुशायरा" में चर्चि...

शाहजहांपुर। मंगलवार को 2 अप्रैल से 7 अप्रैल के मध्य विश्व कीर्तिमान के लिए आहूत , "लांगेस्ट कवि सम्मेलन एवं मुशायरा" में चर्चित राष्ट्रवादी कवि और साहित्यकार प्रदीप वैरागी ने भी छोटीकाशी "गोला गोकर्णनाथ नाथ" पहुंचकर महासारस्वत आयोजन में आहुति दी।
कोरोना संकटकाल में जन जागरूकता अभियान चलाकर नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले पुवायाँ, शाहजहांपुर के कवि प्रदीप वैरागी ने इसके उपरांत भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर किये।
विदित हो कि 2 अप्रैल से शुरू हुए इस विश्व कीर्तिमान कार्यक्रम का 7 अप्रैल दिन बुधवार को समारोप के साथ एक नया रिकॉर्ड कायम हो जाएगा। उनके साथ बरेली की चर्चित कवयित्री राजबाला धैर्य रश्मि शर्मा, श्रीकांत निश्छल, वटेश्वर दयाल मिथिलेश शुक्ल विदेह, डा.दाउद अली मलिहावादी, आकाश त्रिपाठी, रवींद्र रस्तोगी, राजकिशोर मिश्रा, राजुल शुक्ला, सहित तमाम कवि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि वेदप्रकाश अग्निहोत्री ने किया।