आगरा। ताजमहल के टिकट काउंटर की खिड़की के पास अजगर सांप निकला, जिसके बाद पर्यटकों में हड़कंप मच गया। अजगर के बारे में सूचना मिलते ही आगरा के ...
आगरा। ताजमहल के टिकट काउंटर की खिड़की के पास अजगर सांप निकला, जिसके बाद पर्यटकों में हड़कंप मच गया। अजगर के बारे में सूचना मिलते ही आगरा के वन्यजीव एसओएस ताजमहल पहुंचे और पांच फुट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया और फिर जंगल में छोड़ दिया गया।
सांप की लंबाई 5 फुट थी और यह इंडियन रॉक पायथन था। वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंजरवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी, ने कहा, सालों से टीम ताजमहल परिसर से कई सांप और पक्षियों का रेस्क्यू करती आई है, क्योंकि यह ताज नेचर वॉक ग्रीन बेल्ट के करीब है, इसलिए यहां वन्यजीव अक्सर भटक कर आ जाते हैं।
इंडियन रॉक पायथन (अजगर) एक गैर विषैली सांप की प्रजाति है।