मास्क नहीं पहनने वालों से 1.36 करोड़ वसूले

भोपाल। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने को लेकर जागरुकता अभियान चला रही है। पर लोग लापरवाही बरत रहे हैं। नगरीय निकायों में अब तक 2.14 लाख व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया और इनमें 1.36 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की गई। नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों में सार्वजनिक स्थलों व कोरोना पीडि़तों के घरों से सैनेटाइज किया जा रहा है। एक अप्रैल के बाद प्रदेश के बाहर के विभिन्न निकायों में 16800 से ज्यादा श्रमिक पहुंचे। 
 

Post a Comment

0 Comments