
पटना। भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद, राज्य सभा आर.के. सिन्हा ने विधायक द्वारा पुलिस विधेयक फाड़ने की निंदा की है।
अपने जारी बयान में उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकारी मिली है कि बिहार विधान सभा में किसी उत्साही युवा विधायक ने पुलिस विधेयक को फाड़ कर फेंक दिया है। पहले तो विधेयकों को फाड़ने का सिलसिला राहुल गांधी जी ने लोकसभा से शुरू किया था, जो लोकतंत्र की बात आजकल बहुत कर रहे हैं। लेकिन, शायद उनको पता नहीं है कि लोकतंत्र का मूल तत्व है, वह संविधान से ही आता है, और विधेयक को फाड़ना संविधान का घोर अपमान है।
जो संविधान का अपमान करेंगे, वही लोकतंत्र के रक्षा की बात भी करेंगे, यह उचित नहीं है। बिहार के सभी राजनीतिज्ञ प्रबुद्ध हैं, ज्यादा जानकार है, काफी समझदार भी है। उन्हें तो कम से कम राहुल गांधी जी जैसे अपरिपक्वता का प्रदर्शन नहीं ही करना चाहिए। मैं उनसे अनुरोध करूगां कि ऐसी घटिया काम वे न करें जिससे कि वो खुद, उनका दल और बिहार का नाम बदनाम हो।
0 Comments